ऋतिक रौशन की फिल्म सुपर 30 के प्रदर्शन के चार साल पूरे..
मुंबई, 13 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन की सुपरहिट फिल्म सुपर 30 के प्रदर्शन के चार साल पूरे हो गये हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी सुपर 30, 12 जुलाई 2019 को प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म गणितज्ञ और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। सुपर-30 एक प्रसिद्ध संस्थान है, जिसे आनंद कुमार खुद चलाते हैं, जिसमें गरीब बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-जेईई जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। फिल्म सुपर 30 में ऋतिक ने आनंद कुमार की भूमिका निभायी है। फिल्म सुपर 30 के प्रदर्शन के चार साल पूरे होने पर ऋतिक रौशन ने सोशल मीडिया नोट शेयर किया। उन्होने फिल्म सुपर 30 की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि कुछ फिल्में एक अभिनेता और सहयोगी के रूप में गहरी छाप छोड़ती हैं। मेरे लिए सुपर 30 एक अनुभव है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal