जून में कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में मामूली वृद्धि…

नई दिल्ली, 21 जुलाई । कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जून में मामूली रूप से बढ़कर क्रमश: 6.31 प्रतिशत और 6.16 प्रतिशत हो गई। यह आंकड़ा इस साल मई में 5.99 प्रतिशत और 5.84 प्रतिशत था।
कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) जून 2023 में बढ़कर क्रमश: 1,196 अंक और 1,207 अंक हो गया। दोनों में मासिक आधार पर 10 अंकों की वृद्धि हुई। मई 2023 में सीपीआई-एएल 1,186 अंक और सीपीआई-आरएल 1,197 अंक था।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”सीपीआई-एएल (कृषि श्रमिक) और सीपीआई-आरएल (ग्रामीण श्रमिक) पर आधारित मुद्रास्फीति की दर जून 2023 में 6.31 प्रतिशत और 6.16 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा मई 2023 में क्रमश 5.99 प्रतिशत और 5.84 प्रतिशत तथा पिछले साल (जून 2022) में इसी महीने के दौरान 6.43 प्रतिशत और 6.76 प्रतिशत था।”
खाद्य मुद्रास्फीति जून में 7.03 प्रतिशत और 6.70 प्रतिशत रही, जबकि मई में यह आंकड़ा 6.31 प्रतिशत और 6.07 प्रतिशत और एक साल पहले की अवधि में 5.09 प्रतिशत और 5.16 प्रतिशत था।
इस दौरान चावल, दाल, दूध, मांस-बकरी, मछली, गुड़, मिर्च, लहसुन, अदरक, प्याज, सब्जियां और फल आदि की कीमतों में वृद्धि हुई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal