बंगलादेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या 201 पहुंची…
ढाका, 26 जुलाई। बंगलादेश में डेंगू के प्रकोप से 201 लोगों की मौत हो गयी है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डीजीएचएस ने बताया कि दक्षिण एशियाई देश में जनवरी से डेंगू बुखार के मामलों की कुल संख्या 37,688 तक पहुंच गई है। इस साल एक जनवरी से 25 जुलाई तक देश भर के करीब 29,560 डेंगू मरीजों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।
बंगलादेशी स्वास्थ्य अधिकारियों ने डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या से लड़ने के लिए मच्छरों के प्रजनन की जांच करने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के उपायों को मजबूत किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal