अरुणाचल प्रदेश में 4.0 तीव्रता का भूकंप…
ईटानगर, 28 जुलाई । अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से अरुणाचल प्रदेश में जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर है।
एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सियांग जिले के उत्तर में, पांगिन में था। एनसीएस ने ट्वीट किया, “अरुणाचल प्रदेश में 28 जुलाई 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह आठ बज कर करीब 50 मिनट पर पांगिग से 221 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में 30.01 अक्षांस और 98.48 देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।” इससे पहले, 22 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal