07 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म जेलर…

मुंबई, 02 सितंबर। दक्षिण भारतीय सिनेमा के महानायक रजनीकांत की फिल्म जेलर 07 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को प्रदर्शित हुयी है। जेलर बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म का देश के साथ विदेशों में भी डंका बज रहा है। जेलर ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ क्लब में एंट्री कर दी है।फिल्म जेलर का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया भी अहम किरदार में हैं।’जेलर’ में रजनीकांत और तमन्ना भाटिया के अलावा राम्या कृष्णन, शिवा राजकुमार, विनायकन, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।
अब जेलर की ओटीटी रिलीज का ऐलान हो गया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘जेलर’ की ओटीटी रिलीज का खुलासा किया है। 07 सितंबर को रजनीकांत की ‘जेलर’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal