पाकिस्तान में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मेजर और सिपाही शहीद..

रावलपिंडी, 02 सितंबर । पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरान शाह क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान के दौरान सेना के एक मेजर और एक अन्य सैनिक बलिदान हो गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से यह जानकारी दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसपीआर ने शुक्रवार को कहा कि मेजर आमिर अजीज इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। इस अभियान में दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में हालांकि एक आतंकवादी भी मारा गया जबकि दूसरा घायल हो गया। इस अभियान में 29 वर्षीय मेजर आमिर और 27 वर्षीय सिपाही मोहम्मद आरिफ शहीद हो गए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal