पश्चिमोत्तर सीरिया में चरमपंथी समूह के हमले में नौ सैनिकों की मौत..

दमिश्क, 02 सितंबर । सीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत लताकिया में एक चरमपंथी समूह के हमले में नौ सैनिक मारे गए।
एक युद्ध निगरानीकर्ता ने के मुताबिक लताकिया के ग्रामीण इलाके में अल-कुर्द पर्वत में हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) से संबद्ध समूह ने सैन्य ठिकानों पर हमला किया।
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावर मारे गए। ताज़ा घटना उत्तर-पश्चिमी सीरिया में सीरियाई सेना और एचटीएस के बीच मौजूदा तनाव का हिस्सा है। निगरानी समूह ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि क्षेत्र में किसी भी तरह तनाव से नागरिक आबादी को खतरा हो सकता है और विस्थापन की स्थिति पैदा हो सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को सीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब में एचटीएस के हमले में 11 सीरियाई सैनिक मारे गए थे और 20 अन्य घायल हो गए। वहीं, 25 अगस्त को,ग्रामीण इलाके में सेना की कार्रवाई में सात एचटीएस सदस्य मारे गए थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal