रिकॉर्ड तोड़ रकम में बिके प्रभास की फिल्म सालार के ओटीटी राइट्स, आरआरआर को पछाड़ा..

मुंबई, 04 सितंबर साउथ सुपरस्टार सालार प्रभास की फिल्म सालार पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान के साथ 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई है और अब सालार 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसी बीच अब खबर आई है कि सालार के ओटीटी राइट्स बेच दिए गए हैं.ओटीटी स्ट्रीम अपडेट के मुताबिक सालार के ओटीटी राइट्स 80 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. इसने एस एस राज
मौली की फिल्म आरआरआर को पछाड़ दिया है जिसे 75 करोड़ में बेचा गया था. हालांकि सालार किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. ओटीटी स्ट्रीम अपडेट ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- प्रभास की सालार के निजाम राइट्स को 80 करोड़ में हासिल करना, एस एस राजमौली की आरआरआर की इंडस्ट्री हिट के मुकाबले में सबसे ज्यादा रेट था, जिसमें रामचरण और जूनियर एनटीआर ने एक्टिंग की थी और जिसे 75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.बता दें कि प्रभास की पिछली दो फिल्में आदिपुरुष और राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ऐसे में प्रभास को अपनी अपकमिंग फिल्म सालार से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन और मीनाक्षी चौधरी भी अम किरदार अदा करती नजर आएंगी. फिल्म 28 सितंबर को फुकरे 3 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal