अफगानिस्तान का फैजाबाद भूकंप से कांपा….

काबुल, 04 सितंबर। अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार सुबह 07:08 बजे भूकंप के झटकों से लोग दहल उठे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र 158 किलोमीटर की गहराई पर था। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
इसमें कहा गया है कि अगस्त में दस दिन के अंदर मुल्क में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अगस्त में 18 अगस्त को सबसे पहले 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र अफगानिस्तान में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है। फिलहाल फैजाबाद और आसपास के इलाके से किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal