चीन, आसियान ने दीर्घकालिक मित्रता, विकास का मार्ग किया प्रशस्त: कियांग…

जकार्ता, 06 सितंबर। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने बुधवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनका देश और दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) दीर्घकालिक अच्छे-पड़ोसी और मित्रता के साथ-साथ सामान्य विकास तथा समृद्धि का सही मार्ग प्रशस्त करने में सफल रहे हैं।
श्री कियांग ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित 26वें चीन-आसियान शिखर सम्मेलन में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि दुनिया एक सदी में अनदेखे गंभीर बदलावों से गुज़र रही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जकार्ता शिखर सम्मेलन की बैठक चल रही है। पांच सितंबर से शुरु हुआ यह सम्मेलन आठ सितंबर तक चलेगा।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal