Monday , September 23 2024

न्यूजीलैंड से ऑकलैंड तक कांपी धरती, 6.0 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की सूचना नहीं..

न्यूजीलैंड से ऑकलैंड तक कांपी धरती, 6.0 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की सूचना नहीं..

वेलिंगटन, 20 सितंबर । न्यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 रही। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में न्यूजीलैंड की भूकंप एजेंसी जियोनेट के हवाले से दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुता

बिक इस भूकंप को इस साल का अब तक का सबसे शक्तिशाली बताया गया है। स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह 9:14 बजे भूकंप आया। इसकी गहराई जमीन से 11 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के झटके ऑकलैंड तक महसूस किए गए। उल्लेखनीय है कि साल 2011 में आए भूकंप में 185 लोगों की मौत हो गई थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई थी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट