पूर्वी चीन में बवंडर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत….

बीजिंग, 20 सितंबर । पूर्वी चीन में बवंडर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि मंगलवार शाम को पांच बजकर 20 मिनट के आसपास जियांगसू प्रांत के सुकियान शहर के कुछ हिस्सों को बवंडर का सामना करना पड़ा था।
‘सीसीटीवी’ के मुताबिक, बवंडर की चपेट में आने से 137 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और फसलों एवं सुअर फार्म को भारी नुकसान पहुंचा।
ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में बवंडर की चपेट में आई कारें हवा में उड़ती दिख रही हैं, जबकि एक कार हवा के तेज वेग के कारण पलटती हुई नजर आ रही है। वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत के ऊपर हवा में मलबा उड़ता भी दिखाई दे रहा है।
‘सीसीटीवी’ ने कहा कि क्षेत्र में बिजली एवं यातायात सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
चीन में बवंडर का उठना दुर्लभ घटना है, लेकिन हाल के वर्षों में जियांगसू में इसके कारण कई लोगों की मौत हुई है। पिछले साल उठे बवंडर की चपेट में आने से प्रांत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 2021 में चार लोग मारे गए थे। वहीं, उसी साल वुहान शहर में उठे बवंडर की चपेट में आने से आठ लोग मारे गए थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal