वाशिंगटन में जनवरी में होगा आईआईटी 2024 वैश्विक सम्मेलन..

वाशिंगटन, । अमेरिका की राजधानी में दुनियाभर के प्रतिभाशाली लोगों और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के भूतपूर्व छात्रों का एक विशाल सम्मेलन जनवरी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने इसकी घोषणा की है।
‘‘ब्रांड इंडिया’’ को दर्शाते हुए यह तीन दिवसीय सम्मेलन 12 जनवरी को शुरू होगा और इसमें अन्य उद्यमी तथा भारत के प्रतिष्ठित लोग कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लेकर सतत विकास और चिकित्सा के क्षेत्र में मिली आधुनिक सफलताओं के मुद्दों पर बात करेंगे।
‘पैनआईआईटी’ द्वारा आयोजित किए जा रहे आईआईटी 2024 वैश्विक सम्मेलन कार्यक्रम की थीम ‘नवोन्मेष’ है। पैनआईआईटी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के भूतपूर्व छात्रों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक संगठन है।
आईआईटी 2024 के अध्यक्ष और ‘क्रीडेन्स मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, ‘‘सम्मेलन का ध्यान नवोन्मेष और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सतत ऊर्जा के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ें और औषधि समय पर सभी को उज्ज्वल भविष्य दे सकती है, इस पर केंद्रित होगा।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal