उत्तर प्रदेश के बरेली में नाबालिग ने देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, पुलिस ने सुधारगृह भेजा…

बरेली, । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दसवीं कक्षा के छात्र को पकड़ गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
इज्जतनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे बाल सुधारगृह भेजा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मिंटू सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सिद्धार्थ नगर निवासी एक छात्र ने सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की और इसके ‘स्क्रीनशॉट’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
थाना प्रभारी अरुण कुमा
र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोनई के खिलाफ सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रसांगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे बाल सुधारगृह भेजा जा रहा है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal