दुनियाभर में चला जवान का जादू! शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा…

मुंबई, 27 सितंबर। शाहरुख खान की फिल्म जवान दुनियाभर में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है. जहां फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं अब जवान वर्ल्डवाइड भी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर जवान के 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1004.92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने भी 1055 करोड़ की कमाई की थी. अब जवान के जरिए किंग खान अपना ही ये रिकॉर्ड तोडऩे के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं.शाहरुख खान की एक ही साल में आई दो फिल्मों ‘पठान’ और जवान ने 1000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया है. शाहरुख खान ऐसा करने वाले पहले एक्टर बन गए हैं. अब किंग खान की तीसर फिल्म डंकी भी इसी साल बड़ पर्दे पर रिलीज की जाएगी. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.जवान की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान के कई रूप नजर आए हैं. फिल्म में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाय गया है. जवान में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में दिखाई दी हैं. उन्होंने एक कॉप का किरदाार निभाया है. वहीं फिल्म में रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, लहर खान और प्रियामणि ने भी अहम रोल अदा किए है. इसके अलावा दीपिका पादूकोण का एक खास कैमियो भी है.
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal