नेहा राज और पल्लवी सिंह का नया लोकगीत 'ऐ राजा जी' रिलीज..

मुंबई, 29 सितंबर। गायिक नेहा राज और अभिनेत्री पल्लवी सिंह का गाना ‘ऐ राजा जी’ रिलीज हो गया है।
ऐ राजा जी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को पल्लवी सिंह पर फिल्माया गया है। गाने के वीडियो में पल्लवी सिंह अपने पति से कहती नजर आ रही हैं कि ‘शादी कइके तोहरा से बानी पछतात हो, अभी ले पुरनकी के नईखातू भुलात हो, एक ही गो रक्खा एक गो छोड़छाड़ दs, ए राजा जी हमर जान मारि दs, न त, गाँव वाली गोरकी के भार परि दs’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना ‘ऐ राजा जी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार गुलाबी बाबा के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से संगीतकार विनय विनायक सजाया है। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, एडिटर दीपक पंडित हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal