बांग्लादेश में परमाणु ईंधन की पहली खेप रूपपुर संयंत्र रवाना..

ढाका, 29 सितंबर । बांग्लादेश के रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए परमाणु ईंधन (यूरेनियम) की पहली खेप को आज सुबह अंतरराष्ट्रीय कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना किया गया। यह खेप कल ढाका हवाई अड्डे पहुंची थी। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खेप आज सुबह पबना में ईश्वरडी उपजिला के रूपपुर के लिए रवाना हुई। सुबह करीब 10:00 बजे इसने बंगबंधु पुल को पार किया। ईंधन को विशेष वाहनों से पहुंचाया जा
है। रूपपुर पहुंचने पर रेडियोधर्मी ईंधन को परियोजना स्थल पर संग्रहीत किया जाएगा। पांच अक्टूबर को इसके लिए समारोह की घोषणा की गई है। इसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शामिल होने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक के भी समारोह में शामिल होने की संभावना है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal