6 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी गदर 2, रिलीज तारीख से उठा पर्दा..

मुंबई, 05 अक्टूबर । सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म गदर 2 को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में टिकट खिड़की पर 525 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब गदर 2 अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर 6 अक्टू
बर को किया जाएगा।जी5 ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर गदर 2 का एक पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, उलटी गिनती शुरू होती है। तारा सिंह आपका दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है। भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 2 दिनों में जी5 पर आ रही है।गदर 2 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है, जिसने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।यह फिल्म भी जी5 पर उपलब्ध है।\
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal