एशियाई पैरा खेलों में 446 सदस्यीय दल भेजेगा भारत…

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। भारत हांगझोउ में 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाले चौथे एशियाई पैरा खेलों में 446 सदस्यीय दल भेजेगा जिनमें 303 खिलाड़ी हैं।
खेल मंत्रालय ने 17 खेलों में 303 खिलाड़ियों (191 पुरूष और 112 महिला) को मंजूरी दी।
इनके अलावा 143 कोच, अधिकारी और सहयोगी स्टाफ भी जायेंगे।
इनमें से 123 खिलाड़ी एथलेटिक्स के ही हैं। यह एशियाई पैरा खेलों में भारत का सबसे बड़ा दल है।
पिछली बार जकार्ता में 190 खिलाड़ियों ने 13 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करके 15 स्वर्ण समेत 72 पदक जीते थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal