ओह माय गॉड 2 मेरे लिए बहुत अच्छी शुरुआत है: अन्वेषा…

मुंबई, 17 अक्टूबर। मौजूदा वक्त में अक्षय कुमार अपनी फिल्म ओह माय गॉड 2 की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इसकी कहानी और सभी कलाकारों की अदाकारी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन फिल्म में एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर हर शख्स का ध्यान खींच लिया है और उनका नाम है अन्वेषा विज। ओह माय गॉड 2 में अन्वेषा ने पंकज त्रिपाठी की बेटी दमयंती का किरदार अदा किया है।23 वर्षीया अन्वेषा ने फिल्म ओह माय गॉड 2 के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है।उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2022 में वेब सीरीज क्रैश कोर्स से की थी, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।सीरीज में उन्होंने निक्की कपूर का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनकी काफी प्रशंसा भी हुई।इसके अलावा अन्वेषा मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथ म्यूजिक वीडियो काजल में नजर आ चुकी हैं। अन्वेषा ने ओह माय गॉड 2 की सफलता पर प्रतिक्रिया दी।उन्होंने बताया, मैं बहुत खुशनसीब हूं। ओह माय गॉड 2 जैसी फिल्म मिलना मेरे लिए सपने की तरह था। मैं जैसी असल जिंदगी में हूं, उससे बहुत अलग फिल्म में मेरा किरदार है। यह मेरे लिए बहुत अच्छी शुरुआत है।अन्वेषा ने बताया कि जब उन्होंने दिल्ली में ओह माय गॉड 2 के लिए ऑडिशन दिया था तो उन्हें यह नहीं पता था कि यह अक्षय की फिल्म के लिए है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal