डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा-11’ नजर आएंगे शिव ठाकरे…

मुंबई, 19 अक्टूबर। अमरावती के शिव ठाकरे ने दर्शकों के मन में एक अलग जगह बनाई है। ‘रोडीज़’ के 14वें सीज़न के बाद वह घर-घर में मशहूर हो गए। शिव ने अपनी ईमानदारी और अच्छे काम के दम पर ‘रोडीज़’ के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब शिवा जल्द ही डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा-11’ में दिखेंगे।
शिव ठाकरे ‘बिग बॉस’ मराठी के दूसरे सीज़न के विजेता थे। समय के साथ उन्होंने हिंदी सीज़न ‘बिग बॉस’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ के जरिए अपना एक अलग फैन बेस तैयार किया। शिव अब नए शो में एंट्री के लिए तैयार है। शिव जल्द ही ‘झलक दिखला जा’ 11वें सीजन में हिस्सा लेंगे। पिछले कुछ दिनों से हर तरफ ”झलक दिखला जा” के नए सीजन की चर्चा हो रही है।
शिव के साथ इस शो में यह हस्तियां भी होंगी शामिल
रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा” के 11वें सीजन के निश्चित 10 प्रतियोगियों के नाम हाल ही में सामने आ गए हैं। इस साल के एपिसोड में ‘ससुराल सिमर का’ फेम शोएब इब्राहिम, शिव ठाकरे, उर्वशी ढोलकिया, आमिर अली, तनीषा मुखर्जी, संगीता फोगाट, अंजलि आनंद, राघव ठाकुर, करुणा पांडे, अद्रिजा सिन्हा नजर आएंगे।
शो ‘झलक दिखला जा-11’ में शिव के कोरियोग्राफर रोमेश सिंह होंगे। शिवा ने अपने करियर की शुरुआत डांस से की थी। अपनी खुद की डांस क्लास होने के कारण वह इस बारे में बहुत कुछ जानते हैं तो जाहिर है, शिव ठाकरे के प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह ‘झलक दिखला जा’ के इस संस्करण के विजेता हो सकते हैं। यह शो 11 नवंबर से सोनी टीवी पर उपलब्ध होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal