गोवा राष्ट्रीय खेल : तीन खिलाड़ी चोटिल..

पणजी, 26 अक्टूबर गोवा में राष्ट्रीय खेलों के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं में दो रग्बी खिलाड़ी और एक भारोत्तोलक घायल हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र टीम के रग्बी खिलाड़ी भरत चौहान को बुधवार को चोट लगी जिन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में भर्ती कराया गया और उनका आपरेशन हुआ है। गोवा के रग्बी खिलाड़ी सोहन शिरोडकर को भी चोट लगी है और उन्हें भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केरल की भारोत्तोलन टीम के सदस्य बिस्वा वर्गुस को भी चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal