संजना को धक धक का प्रचार न करने का मलाल, कहा- लोगों को प्रभावित करती फिल्म…

मुबई, 26 अक्टूबर। अभिनेत्री संजना संघी हाल ही में फिल्म धक धक में नजर आई थीं, जिसे समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली पर यह दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही।तरुण दुडेजा के निर्देशन में बनी यह एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म है, जिसमें संजना के साथ फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और रत्ना पाठक 4 बाइकर के किरदार में नजर आई हैं।अब संजना ने फिल्म के लिए अपनी तैयारी से लेकर इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और प्रचार को लेकर बात की।संजना ने बताया कि फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले तक इसका प्रचार न कर पाने की उन्हें काफी चिंता थी, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री के लिए स्क्रीनिंग का आयोजन किया।शबाना आजमी, विद्या बालन, अली फजल, नसीरुद्दीन शाह सहित कई सितारों ने उनकी फिल्म देखी, जिनकी राय उनके लिए बहुत मायने रखती थी।अभिनेत्री कहती हैं कि इसके अलावा समीक्षा और दर्शकों की राय से भी उन्हें कोई शिकायत नहीं है।इस दौरान जब संजना से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करना चाहिए था और इसका प्रचार भी ऐसा होना था तो उन्होंने हामी भरी।संजना कहती हैं कि धक-धक जैसी फिल्म बनाने के लिए मेहनत लगती है। उन्होंने फिल्म को अपना दिल और आत्मा दी थी।उनका कहना है कि जब वे इसका प्रचार नहीं कर पाए तो उन्हें बुरा लगा क्योंकि उनका मानना था कि यह लोगों को प्रभावित करेगी।इस दौरान संजना ने फिल्म के लिए बाइक चलाने का अपना अनुभव भी साझा किया, जिसके लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी।उन्होंने कहा, बाइक चलाने मेरे लिए एकदम नया था, जिसे मुझे सीखना था। फिल्म में सभी सीन को हमने खुद ही शूट किया था।अभिनेत्री कहती हैं कि शूटिंग के दौरान हिमालय पर 250 किलो वजनी रॉयल एनफील्ड की सवारी करना कोई मजाक नहीं है। इसके लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, लेकिन यह सब शानदार था।धक धक का निर्माण वायकॉम 18 और तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स से सहयोग से हुआ है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी तो यह एक हफ्ते में 80 लाख रुपये ही कमा पाई और सिनेमाघरों से इसका पत्ता साफ हो गया।धक धक का ट्रेलर फिल्म की रिलीज (13 अक्टूबर) से 3 दिन पहले ही रिलीज हुआ। ऐसे में लोगों का इसकी रिलीज को लेकर भ्रमित होना लाजमी थी, जिसके बारे में संजना जानती थीं।संजना बताती हैं कि इसका निर्णय सितारे नहीं बल्कि मार्केटिंग वाले लेते हैं, लेकिन वह इस बात से खुश हैं कि उनकी फिल्म की स्क्रीन की संख्या को दोगुना और शहरों की संख्या को तीन गुना किया गया। अच्छा कंटेंट लोगों को पसंद आया।संजना ने 13 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स में कैमियो किया। 2020 में आई दिल बेचारा बतौर मुख्य अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal