द रेलवे मेन का टीजर रिलीज…

मुंबई, 28 अक्टूबर । सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज द रेलवे मेन का टीजर रिलीज हो गया है। वर्ष 1984 को भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हुई, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी और लाखों लोग प्रभावित हुए। इसी घटना पर वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’बनी है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में आर.माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु लीड रोल में हैं। टीजर की शुरुआत आधी रात को फैक्ट्री से लीक हुई गैस से होती है। बैकग्राउंड में कहते सुना जा सकता है, “एक हादसा हुआ है, बड़ा हादसा। पुराने भोपाल के एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है। शहर का गला घोंट रहा है। इस वक्त भोपाल जंक्शन मैप से गायब हो गया है।” गैस लीक से पीड़ित लोगों की जान बचाने के लिए कई लोग आए और अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बचाया।शिव रवैल निर्देशित सीरीज ‘द रेलवे मेन’ 18 नवंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में चार एपिसोड होंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal