जेसिका पेगुला ने मारिया सककारी को 3-0 से हराया…

कैनकुन, 03 नवंबर । अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल राउंड-रॉबिन एकल मुकाबले में यूनान की मारिया सककारी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। गुरुवार की रात हुए मुकाबले में जेसिका पेगुला ने मारिया सककारी पर 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। पांचवीं वरीयता प्राप्त पेगुला ने कैनकुन में अब तक खेले सभी छह सेट जीते हैं और वह शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी। दूसरे एकल समूह के दो सेमीफाइनलिस्टों का फैसला शुक्रवार को होगा। इस मुकाबले में अमेरिकी ओपन चैंपियन कोको गॉफ विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा से मुकाबला करेंगी और चार बार की प्रमुख चैंपियन इगा स्विएटेक तीन बार की स्लैम उपविजेता ओन्स जाबेउर से भिड़ेंगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal