Sunday , November 23 2025

कॉफी विद करण में पापा धर्मेंद्र का वीडियो मैसेज देख इमोशनल हुए सनी और बॉबी…

कॉफी विद करण में पापा धर्मेंद्र का वीडियो मैसेज देख इमोशनल हुए सनी और बॉबी…

मुंबई, 04 नवंबर । बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में अपने पापा धर्मेंद्र का वीडियो मैसेज देखकर इमोशनल हो गये। सनी देओल और बॉबी देओल, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में पहुंचे। इस दौरान करण जौहर ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 की तारीफ की। वहीं धर्मेंद्र ने अपने बेटों के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया। धर्मेंद्र ने कहा, हर बच्चा कैसा भी हो, बाप के सामने भीगी बिल्ली बन ही जाता है और बाप से दूर होते ही शेर बन जाता है। सनी के अंदर एक बच्चा है जो समझदार हो गया है और उसे समझदार होना चाहिए। बॉबी सबसे लाडला है, हमेशा छोटा बच्चा जो है, उसको ज्यादा ही प्यार करते हैं। बॉबी कहते हैं कि आप सनी से ज्यादा प्यार करते हैं मुझसे नहीं। मुझे तुम दोनों पर गर्व हैं। पिता का ये मैसेज देखने के बाद सनी और बॉबी इमोशनल हो गए।

सियासी मियार की रिपोर्ट