दर्शकों को रास नहीं आई मृणाल की आंख मिचौली, यूटी 69 की डूबी नैया/

मुंबई, 06 नवंबर । मृणाल ठाकुर की फिल्म आंख मिचौली ने 3 नवंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, जिस दिन इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर राज कुंद्रा की यूटी 69 से हुई।दोनों फिल्मों ने पहले दिन धीमी शुरुआत की थी और अब दूसरे दिन भी इसकी कमाई में कोई खास बढ़त नहीं हुई है।इनके अलावा 12वीं फेल की कमाई में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है और तेजस ढेर हो गई है।आइए सभी फिल्मों की कमाई जानते हैं।मृणाल की फिल्म आंख मिचौली कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है, जिसमें उनका अभिनय दर्शकों को पसंद आया, लेकिन अभिमन्यु दसानी के साथ उनकी जोड़ी किसी को रास नहीं आई।फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी और अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही।रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने 45 लाख रुपये की कमाई के साथ कुल 70 लाख रुपये का कारोबार किया है।पोर्नोग्राफी मामले में फंसने के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज को 63 दिनों तक अर्थर रोड जेल में रहना पड़ा था।इस दौरान राज को किन परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसकी झलक उन्होंने अपनी बायोपिक यूटी 69 में दिखाई है।फिल्म का पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन रहा था तो दूसरे दिन भी इसकी हालात पस्त हो गई है।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 20 लाख रुपये कमाए और अब इसका कारोबार 30 लाख रुपये हो गया।विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई कुछ खास नहीं रही।अनुराग ठाकुर की किताब 12वीं फेल से ली गई इस फिल्म की कहानी में विक्रांत ढ्ढक्कस् अफसर के किरदार में दिखे हैं।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की कमाई में शनिवार को जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है और इसका कारोबार 3.30 करोड़ रुपये हुआ है। ऐसे में इसकी कुल कमाई 18.09 करोड़ रुपये हो गई है।कंगना रनौत की भारतीय वायुसेना पर आधारित फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नाकाम रही है।फिल्म की रिलीज को 9 दिन बीत चुके हैं और इसकी कमाई दिन-ब-दिन घटती-बढ़ती जा रही है। यह अभी तक 10 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई है।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को अपनी रिलीज के 9वें दिन महज 10 लाख रुपये कमाए हैं और अब इसका कुल कारोबार 5.68 करोड़ रुपये हो गया है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal