‘रिश्तों की दीपावली’ एपिसोड में सना, ऐश्वर्या और नाविका ने ‘घूमर’, ‘नगाड़ा संग ढोल’ पर किया जबरदस्त डांस…

मुंबई, 08 नवंबर। एक्ट्रेस सना सैय्यद, ऐश्वर्या खरे और नविका कोटिया दिवाली स्पेशल एपिसोड में सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार हैं, जिसमें वे ‘घूमर’, ‘सन सनाना’ और ‘नगाड़ा संग ढोल’ ट्रैक पर हाई-एनर्जी डांस परफॉर्मेंस देंगी। ‘कुंडली भाग्य’ के सितारे ग्रैंड दिवाली सेलिब्रेशन के लिए ‘भाग्य लक्ष्मी’, ‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ और ‘कुमकुम भाग्य’ के परिवारों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।
‘रिश्तों की दीपावली’ नामक एपिसोड, इस त्योहारी सीजन में एक्सक्लूसिव दिवाली कंटेंट के साथ अपने दर्शकों को खुश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक अविस्मरणीय परफॉर्मेंस होगी, जिसमें सना उर्फ पालकी, ऐश्वर्या उर्फ लक्ष्मी और नविका कोटिया उर्फ केसर लोगों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। प्रैक्टिस के दौरान समय की कमी के बावजूद, इन टैलेंटेड सितारों ने शानदार परफॉर्म किया और सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, यह पहली बार था जब सना ने क्लासिकल डांस फॉर्म परफॉर्म किया है।
इस बारे में बात करते हुए, सना ने कहा, “पहली बार इंडियन डांस फॉर्म्स की वाइब्रेंट टेपेस्ट्री पर डांस करना मेरे लिए एक असाधारण और उत्साहवर्धक पल रहा है। एक कहानी कहने वाले डांस फॉर्म की सुंदर भाषा सीखने का यह एक आकर्षक अनुभव है।” उन्होंने कहा, “डांस के जरिए कहानी सुनाना, यह एक जटिल भाषा है, जो आत्मा से बात करती है। अपने को-स्टार्स के साथ इन आईकोनिक सॉन्ग पर परफॉर्म करना एक अत्यंत रोमांचकारी रहा है, खासकर दिवाली के खास अवसर पर।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “दो अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली कलाकार, ऐश्वर्या और नाविका के साथ परफॉर्म करना एक समृद्ध अनुभव रहा है। हमने चुनौतियों का सामना किया, लेकिन साथ में मजा भी किया। इस उत्सव का हिस्सा बनना एक आशीर्वाद जैसा लगता है। इस दिवाली हमारा लक्ष्य न केवल दीयों को बल्कि अपने दर्शकों के दिलों को भी रोशन करना है।” यह 7 नवंबर को जी टीवी पर प्रसारित होगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal