बंगलादेश में डेंगू से इस साल 1,400 की मौत, 3,00,000 लोग संक्रमित…

ढाका, 08 नवंबर। पड़ोसी मुल्क बंगलादेश में 11 महीने से भी कम समय मेंमच्छर जनित बीमारी डेंगू ने 1,400 से अधिक लोगों की जान ले ली है और इस साल लगभग 3,00,000 लोग संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के नवीनतम रिकॉर्ड के मुताबिक इस साल डेंगू का प्रसार चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है और इसके कारण सात नवंबर तक कुल 2,83,593 मामले सामने आए हैं और 1,425 लोगों ने जान गंवाई है। डीजीएचएस द्वारा बताए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस साल डेंगू से हुई मौतों में नवंबर में 77, अक्टूबर में 359, सितंबर में 396, अगस्त में 342 और जुलाई में 204 मौतें हुयी हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal