फुकरे 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक…

मुंबई, 10 नवंबर बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी फुकरे की तीसरी किस्त फुकरे 3 को 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।इसमें वरुण शर्मा, ऋ चा चड्ढा, मनजोत सिंह, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों ने अभिनय किया था।रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 ने 96.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब फुकरे 3 ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है।फिल्म फुकरे 3 ओटीटी पर रेंट पर उपलब्ध है। प्राइम वीडियो पर 349 रुपये में यह फिल्म आप रेंट पर ले सकते हैं।जहां फुकरे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है तो वहीं फुकरे रिटर्न को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।फुकरे 3 का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और फिल्म की कहानी विपुल विग ने लिखी है। फरहान अख्तर इसके निर्माता हैं।फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal