टाइगर 3 ने 150 करोड़ से अधिक की कमाई की.

मुंबई, 16 नवंबर । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने चार दिनों में 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 दीवाली के अवसर पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। ‘टाइगर 3’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है। ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपए के साथ ओपेनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपए तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपए कमाये हैं। वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। चार दिन मिलाकर टाइगर 3 ने करीब 160 करोड़ की कमाई कर ली है। टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं।फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर 3 हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal