दक्षिण कोरिया: अस्पताल में आग लगने से 38 लोग घायल..

सियोल, 18 नवंबर । दक्षिण कोरिया के गुमी में शनिवार को एक अस्पताल में आग लग जाने से 38 लोग घायल हो गये। योनहाप समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। एजेंसी ने बताया कि राजधानी सियोल से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में गुमी में एक छह मंजिला अस्पताल में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:10 बजे आग लग गई। अस्पताल से मरीजों सहित निकाले गए 91 लोगों में से अड़तीस लोगों को धुएं के कारण सांस लेने जैसी मामूली चोटें आईं है। मरीजों को पास के दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। अग्निशमन अधिकारियों ने अस्पताल की इमारत के अंदर कई तलाशी अभियान चलाए, लेकिन किसी अतिरिक्त हताहत की पुष्टि नहीं हुई। करीब एक घंटे बाद आग बुझाई गई। पुलिस और अग्निशमन अधिकारी घटना के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal