ओडिशा एफसी ने मोहन बागान को 5-2 से हराया..

कोलकाता, 28 नवंबर । ओडिशा एफसी ने एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप के ग्रुप डी मैच में सोमवार को यहां आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) के मौजूदा चैंपियन मोहन बागान सुपरजायंट्स को उनके घरेलू मैदान में 5-2 से हराकर स्तब्ध कर दिया।
हुगो बौमास में मैच के 17वें मिनट में मोहन बागान का खाता खोला लेकिन रॉय कृष्णा (29वां मिनट), डियागो मौरिेको (32वां मिनट) और साइ गोड्डार्ड (41वां मिनट) के गोल से ओडिशा ने 3-1 की बढ़त बना ली।
कियान निस्सारी ने मैच के 63वें मिनट में गोल कर मोहन बागान की वापसी करायी लेकिन आखिरी मिनटों में अनिकेत जाधव (90+2 मिनट) और इसाक वानलालरुतफेला के गोल से ओडिशा की टीम ने 5-2 की बढ़त बनाकर मैच अपने नाम करने में सफल रही।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal