Monday , September 23 2024

आईआरईडीए के शेयर निर्गम मूल्य से 56 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध..

आईआरईडीए के शेयर निर्गम मूल्य से 56 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध..

नई दिल्ली, 29 नवंबर। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के शेयर निर्गम मूल्य 32 रुपये से 56 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को सूचीबद्ध हुए।

बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर निर्गम मूल्य से 56.25 प्रतिशत चढ़कर 50 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। दोनों सूचकांकों पर बाद में यह 74 प्रतिशत बढ़कर 55.70 रुपये पर पहुंच गए।

कंपनी को शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 14,460.17 करोड़ रुपये रहा।

आईआरईडीए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बृहस्पतिवार 38.80 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 30-32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

भारतीय जीवन बीमा निगम के पिछले साल मई में आईपीओ लाने के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का पहला सार्वजनिक निर्गम होगा।

आईआरईडीए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक ”मिनीरत्न” कंपनी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट