अनन्या पांडे की खो गए हम कहां का पहला गाना होने दो जो होता है जारी..

मुंबई, 03 दिसंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म खो गए हम कहां को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी। खो गए हम कहां सिनेमाघर में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर 26 दिसंबर को होगा। अब फिल्म का पहला गाना होने दो जो होता है रिलीज हो चुका है, जिसमें अनन्या और सिद्धांत एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। होने दो जो होता है को सवेरा और लोथिका ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। खो गए हम कहां के जरिए अर्जुन वरन सिंह निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जबकि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इसकी कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है। कल्कि कोचलिन भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। फिल्म को लेकर जोया अख्तर और रीमा कागती कहती हैं- खो गए हम कहां हमारे दिलों में एक खास स्थान रखती है। अर्जुन के साथ इस कहानी को लिखने और जुडऩे की प्रक्रिया रोमांचक थी। यह डिजिटल जनरेशन की आने वाली फिल्म है, जिससे उम्मीद है कि यह युवाओं को पसंद आएगी। नेटफ्लिक्स इंडिया ओरिजिनल फिल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने फिल्म के बारे में कहा, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव अभिनीत यह फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो पुराने जमाने की दोस्ती की भावनाओं पर आधारित है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal