पवन सिंह की लॉलीपॉप के साथ धमाकेदार वापसी..

मुंबई, 05 दिसंबर । भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अपने सुपरहिट गाना लॉलीपॉप का रैप गाया है। पवन सिंह की लॉलीपॉप ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी और इस गाने को आजतक पूरी दुनियाभर में सुना जाता है। इस गाने ने पवन सिंह को संगीत की दुनिया मे एक ब्रांड बना दिया था और उसके बाद पवन सिंह दुबारा कभी बैक डोर में नहीं गए। आज एक बेहद लम्बे अंतराल के बाद पवन सिंह उसी लॉलीपॉप के साथ दुबारा रैप लेकर लौटे हैं। सुन मेरी लॉलीपॉप में पवन सिंह का एक बेहद अनूठा प्रयोग रैप के रूप में सामने आया है जो कि इस गाने की भव्यता में चार चांद लगा रहा है। पावर स्टार पवन सिंह का यह सॉन्ग पार्टी मूड के लायक भी है। छोटू यादव के लिखे रैप सॉन्ग सुन मेरी लॉलीपॉप को संगीतकार रजनीश मिश्रा ने संगीतबद्ध किया है, जिसे अपनी दमदार आवाज़ के साथ पावर स्टार पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है। यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal