सोनू के शानदार प्रदर्शन से गुजरात जॉइंट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक…

अहमदाबाद, सोनू जगलान ने फिर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिससे गुजरात जॉइंट्स ने मंगलवार को यहां यू मुंबा को एक करीबी मैच में 39-37 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। फज़ल अत्राचली का कप्तान के रूप में यह 100वां मैच था जिससे जॉइंट्स की यह जीत खास बन गई। दोनों टीम ने शुरू में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और उनमें एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची रही। यू मुंबा हालांकि एक समय छह अंक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा था। इसके बाद सोनू के शानदार खेल से जॉइंट्स ने पहले 23-19 से बढ़त बनाई, जबकि 30 मिनट के खेल के बाद वह 30-22 से आगे था। यू मुंबा ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह जॉइंट्स से आगे नहीं निकल पाया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal