हम गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए : हरमनप्रीत..

मुंबई, 10 दिसंबर । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए शनिवार को यहां कहा कि उनके बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए।
भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने यह मैच जीत कर तीन मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल की।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम हमेशा सकारात्मक रवैए के साथ खेलना चाहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमारे कुछ बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए। इसके अलावा इंग्लैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमें खुलकर नहीं खेलने दिया।”
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमने 30-40 रन और बनाए होते तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हमने आखिर तक हार नहीं मानी।”
दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम मैच रविवार को खेला जाएगा तथा इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि उनकी टीम क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सलामी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था और रेणुका सिंह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमारा लक्ष्य पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बनाना और विकेट नहीं गंवाना था। हमें इसके बाद टेस्ट मैच खेलना है और उससे पहले हम इस श्रृंखला को 3-0 से जीतना चाहते हैं।”
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal