16 दिसंबर को रिलीज होगी रत्नाकर कुमार और रितेश पांडेय की भोजपुरी फिल्म ‘आसरा..’

मुंबई, 15 दिसंबर फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और अभिनेता रितेश पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘आसरा’ 16 दिसंबर को रिलीज होगी। रत्नाकर कुमार ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर आसरा का पोस्टर शेयर कर बताया है आसरा-मूवी रिलीजिंग एट ए थिएटर नियर यु ऑन 16 दिसंबर 2023 (आल ओवर इंडिया) इस फिल्म में रितेश पांडेय और सपना चौहान की जोड़ी नजर आएगी।
रत्नाकर कुमार ने कहा कि आसरा 16 दिसंबर को पूरे भारत के एक साथ रिलीज की जा रही है। मुझे उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। क्योंकि इसमें भोजपुरी समाज के हर उस पहलू को दिखाया गया है। जो हर किस को इस फिल्म से जोड़ता हुआ नजर आएगा। फिल्म आपको जहां प्यार और समर्पण दिखाया गया है, तो वही एक गरीब मां-बेटी को जीवन यापन की कहानी को बड़े ही सुंदर तरीके से चित्रित किया गया। ओवर ऑल कहूं तो ये फिल्म दर्शकों को एक अलग अनुभव देने वाली है। मेरी सभी दर्शकों से अपील है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखे और भोजपुरी इंडस्ट्री को सपोर्ट करे।
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसकी सह निर्माता निवेदिता कुमार है। इसके निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। फिल्म आसारा के राइटर राकेश त्रिपाठी, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, संगीतकार रजनीश मिश्रा सजन मिश्रा एवं शुभम तिवारी, लिरिक्स रजनीश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, शुभम सेगेरावल और दुर्गेश का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मनोज गुप्ता, दिलीप मिस्त्री और महेश आचार्य, बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, एक्शन प्रदीप खड़के और दिनेश यादव हैं।फिल्म आसरा में रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, रंभा साहनी, स्वास्तिका राय सहित कई कलाकार नजर आएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal