भोजपुरी फ़िल्म दंश में खेसारी लाल के साथ नज़र आएंगे शाहवर अली..

मुंबई, 18 दिसंबर। अभिनेता शाहवर अली भोजपुरी फ़िल्म दंश में खेसारी लाल के साथ काम करते नज़र आएंगे। शाहवर अली ने हिंदी सहित दक्षिण भारत की कई फिल्मों में काम किया है। शाहवर अली अब भोजपुरी फ़िल्म दंश में खेसारी लाल के साथ नज़र आएंगे निर्माता सुधीर सिंह ने बताया कि वह अपनी फ़िल्म दंश में खेसारी लाल यादव के सामने एक मजबूत शख्सियत को खड़ा करना चाहते थे जो बेहतरीन स्क्रीन प्रेजेंस के साथ साथ हार्डकोर एक्शन में भी महारत रखता हो, तो उनके नज़र में शाहवर अली का चेहरा दिखाई दिया। एक्शन फिल्म बनाने के समय फ़िल्म के हर पहलू पर ध्यान देना पड़ता है और इस बात का हम बखूबी ध्यान रख रहे हैं। शाहवर अली ने बताया कि उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है लेकिन आजतक उन्होने भोजपुरी फिल्में नहीं किया था, इस इंडस्ट्री के बारे में काफी बातें होती हैं लेकिन काम करने का मौका सुधीर सिंह जी की फ़िल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मिला है। यह वाक़ई एक नया और रोमांचक अनुभव होगा। हम कोशिश करेंगे कि एक बेहतरीन फ़िल्म बनकर लोगों के सामने आए। स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही फिल्म दंश का निर्देशन धीरज ठाकुर करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal