Sunday , January 5 2025

अजीत के 16 अंक से जयपुर की पटना पर रोमांचक जीत..

अजीत के 16 अंक से जयपुर की पटना पर रोमांचक जीत..

पुणे, 18 दिसंबर। वी अजीत कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के 10वें सत्र के रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स पर 29-28 की रोमांचक जीत दर्ज की। रेडर अजीत ने 14 रेड अंक और दो टैकल अंक के साथ कुल 16 अंक जुटाए और जयपुर की टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पटना की टीम ने हालांकि शुरुआत में मुकाबले में दबदबा बनाया हुआ था और टीम मध्यांतर पर

-8 से आगे थी लेकिन जयपुर की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

सियासी मियार की रीपोर्ट