महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित…

मुंबई, 25 दिसंबर। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। पवार ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, ”मेरे एक कैबिनेट सहयोगी – धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, प्रशासन राज्य में सावधानी बरत रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।”
मुंडे के कार्यालय ने भी मंत्री के संक्रमित होने की पुष्टि की है।
मंत्री के कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा कि वह नागपुर में आयोजित राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 दिसंबर) संक्रमित पाए गए।
उन्होंने कहा, ”मंत्री 21 दिसंबर को घर गए, पृथकवास में रहे और चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवा ली। अब उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये काम शुरू कर दिया है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal