Monday , September 23 2024

कम लगती है फोन की वॉल्यूम? ऐसे कर सकते हैं बूस्ट

कम लगती है फोन की वॉल्यूम? ऐसे कर सकते हैं बूस्ट

‘चाइना’ के बड़े स्पीकर वाले फोन्स को छोड़ दें तो सभी लोगों को लगता है कि उनके फोन की आवाज धीमी है। ऐसे में फोन यूजर्स उसे बढ़ाने के अलग-अलग तरीके खोजने लगते हैं। यहां हम भी आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जो आपके फोन की आवाज को तेज करने में मदद कर सकती हैं। प्ले स्टोर पर आपको ‘वॉल्यूम बूस्टर’ नाम से ऐसे कई ऐप मिल जाएंगे जो फोन की आवाज बढ़ाने का दावा करते हैं। उनमें से कुछ को इस्तेमाल करने पर फर्क देखा भी जा सकता है। हालांकि, ऐसे ऐप चेतावनी के साथ आते हैं कि उनसे आपके स्पीकर हो नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए उनका नुकसान सीमित तौर पर ही किया जाना चाहिए। इसके अलावा कुछ लाइफ हैक्स अपनाकर भी अपने फोन की आवाज को तेज किया जा सकता है। इसके कई विडियोज आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगे। जैसे अगर आपको गाने सुनने हैं और आवाज कम है तो फोन को किसी बर्तन (जैसे कटोरा) में रख दें। इससे आवाज काफी तेज हो जाएगी।

सियासी मियार की रेपोर्ट