अमित कुमार ने की ‘आके सीधी लागे’ के लिए ‘इंडियन आइडल 14’ कंटेस्टेंट की तारीफ..

मुंबई, 14 जनवरी सिंगर और एक्टर अमित कुमार ‘इंडियन आइडल 14’ के कंटेस्टेंट पीयूष पंवार के परफॉर्मेंस से इंप्रेस हुए, जिन्होंने ‘आके सीधी लगी दिल पे जैसे’ गाना गाया था और शेयर किया कि कैसे वह अपनी किशोरावस्था के दौरान कोलकाता में यह गाना गाते थे।
अमित महान सिंगर किशोर कुमार के बेटे हैं। सिगिंग रियलिटी शो ने अमित की उपस्थिति में ‘हम, आप और किशोर’ नामक स्पेशल एपिसोड रखा।
राजस्थान के पीयूष ने 1962 की फिल्म ‘हाफ टिकट’ के गाने ‘आके सीधी लागे दिल पे जैसे’ को उसी तरह पेश किया, जिस तरह किशोर दा ने ओरिजनल मूवी में किया था, और कुछ हिस्सों में एक्टिंग भी की। उनके परफॉर्मेंस की सभी ने सराहना की।
पीयूष की तारीफ करते हुए अमित ने कहा, ”यह गाना बहुत मुश्किल गाना है। मैं किशोरावस्था में कोलकाता में यह गाना गाया करता था। जिस तरह से आपने गाना गाया, आपको सलाम, यह अद्भुत था! लेकिन मेरा एक सवाल है कि आपने यह गाना क्यों चुना?”
अमित को जवाब देते हुए, पीयूष ने कहा, ”मैं किशोर दा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनके सभी गानों से परिचित हूं। जब मुझे गाने की लिस्ट दी गई, तो ‘आके सीधी लागे दिल पे जैसे’ एक चुनौती की तरह लगी और मैं इसे मेल वोकल और फीमेल लोकल के दो वर्जन में प्लेबैक के रूप में प्रस्तुत करना चाहता था।” ‘इंडियन आइडल 14’ सोनी पर प्रसारित होता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal