निरहुआ ने एक्शन थ्रिलर फिल्म चीख की शूटिंग शुरू की..

मुंबई, 17 जनवरी। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी आने वाली फिल्म चीख की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म चीख में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और संजय पांडेय मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म चीख की कहानी एक सस्पेंस थ्रिलर विषय पर आधारित है।
निरहुआ ने कहा कि अब वह कुछ चुनिंदा फिल्में ही शूट कर रहे हैं, अब वे सिर्फ वैसी भूमिकाएं ही करना चाहते हैं जिनमें कोई खूबसूरत सन्देश हो, जो विषय भारतवर्ष के आम नागरिकों से सम्बंधित हो, जिस विषय को करने से भारतीय जनमानस में सकारात्मक संदेश जाए। सिर्फ मनोरंजन को माध्यम बनाकर फिल्में अब नहीं करनी। बिना सन्देश की फिल्में करने की अब इच्छा नहीं रही। फिल्म चीख ऐसे ही एक विषय को इंगित करती हुई है इसीलिए हमने इसको करने के लिए हां बोला है। यह फिल्म समाज मे एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करेगी। सुधीर सिंह और धीरज ठाकुर इस फिल्म को बनाने को लेकर काफी उत्सुक थे और इनलोगों ने एक अच्छी तैयारी के साथ मेकिंग शुरू की है।
आम्रपाली दुबे ने कहा, फिल्म चीख आधुनिक युग की चुनौतियों और उससे निबटने की तरकीबों पर आधारित है। फिल्म में बेहद संवेदनशील मुद्दे को उठाया गया है। हमलोग इस फिल्म की आत्मा को समझने के बाद ही इसकी तैयारियों में लग गए थे। यह एक बेहद खूबसूरत फिल्म बनेगी। सुधीर जी और धीरज ठाकुर इस फिल्म को एक अच्छी सोंच के साथ बना रहे हैं।
स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर
बन रही फिल्म चीख के निर्माता सुधीर सिंह ने बताया कि जब यह कहानी उनके समक्ष लायी गयी तभी उन्होंने इसमें यह विचार कर लिया था कि इसे किसके साथ बनाना है और यह आज फलीभूत होने जा रहा है इससे बड़ी ख़ुशी और क्या हो सकती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal