उत्तर कोरिया ने पानी के भीतर परमाणु हथियार प्रणाली का परीक्षण किया..

प्योंगयांग, 19 जनवरी। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में पानी के अंदर परमाणु हथियार प्रणाली का परीक्षण किया है।
कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता के एक बयान का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।
प्रवक्ता ने कहा ‘अमेरिकी परमाणु वाहक कार्ल विंसन और एजिस क्रूजर प्रिंसटन और जापानी समुद्री ‘सेल्फ-डिफेंस फोर्स’ और दक्षिण कोरिया नौसेना (आरओके) के युद्धपोतों की भागीदारी के साथ 15 जनवरी से तीन दिनों के लिए जेजू द्वीप के पानी में फिर से संयुक्त समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया।’
उन्होंने कहा कि इस अभ्यास ने क्षेत्रीय स्थिति को और अस्थिर कर दिया है और उत्तर कोरिया की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘इसके जवाब में, उत्तर कोरिया के रक्षा विज्ञान अकादमी के तहत अंडरवाटर वेपन सिस्टम इंस्टीट्यूट ने कोरिया के पूर्वी सागर में विकास के तहत अपने पानी के अंदर परमाणु हथियार प्रणाली ‘हेइल-5-23′ का एक महत्वपूर्ण परीक्षण किया।’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal