ऋतिक रौशन ने ‘इंडियन आइडल 14’ में पीयूष पंवार को दिया शानदार ट्रांसफॉर्मेशन..

मुंबई, 19 जनवरी । बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन ने ‘इंडियन आइडल 14’ में प्रतिभागी पीयूष पंवार को शानदार ट्रांसफॉर्मेशन दिया है।
इस रविवार, ऋतिक रौशन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘इंडियन आइडल 14’ के प्रतिष्ठित मंच पर ‘फाइट टू टॉप 10’ थीम वाले एपिसोड के लिए मौजूद होंगे। इस दौरान जज विशाल ददलानी और प्रतियोगियों ने ऋतिक की आगामी रिलीज ‘फाइटर’ से ‘सुजलाम सुफलाम’ गाने पर एक भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी। राजस्थान के पीयूष पंवार ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ का टाइटल सॉन्ग और ‘कभी खुशी कभी गम’ का ‘यू आर माय सोनिया’ का गाकर सभी को प्रभावित कर दिया। ऋतिक ने पीयूष पंवार के पिछले प्रदर्शनों को याद किया और पीयूष का लुक संवारने का इरादा व्यक्त किया। पीयूष अपने नए अंदाज में नजर आए, और सभी उनके इस चौका देने वाले बदलाव से हैरान रह गए। पीयूष ने ऋतिक रोशन को अपने शानदार बदलाव के लिए धन्यवाद दिया।
ऋतिक ने पीयूष की तारीफ करते हुए कहा, भारत पहले से ही पुराने पीयूष का फैन है, दुनिया अब उनके नए रूप की दीवानी होने के लिए तैयार है। विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल ने भी पीयूष की अपीयरेंस और उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए यही बात कही।पीयूष ने इच्छा व्यक्त की कि ऋतिक उनके साथ “कहो ना… प्यार है” के मशहूर गीत पर प्रस्तुति दें। ऋतिक जजों के साथ मंच पर आए, पीयूष की इच्छा पूरी की और प्रतियोगियों और दर्शकों दोनों के लिए एक जादुई और यादगार अनुभव बनाया।’इंडियन आइडल सीजन 14′, इस रविवार रात 8 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal