Sunday , November 23 2025

जो रिश्तों पर भारी है.

जो रिश्तों पर भारी है.

-श्या मल सुमन-

अपना मतलब अपनी खुशियां पाने की तैयारी है
वजन बढ़ा मतलब का इतना जो रिश्तों पर भारी है
मातु पिता संग इक आंगन में भाई बहन का प्यार मिला
इक दूजे का सुख दुख अपना प्यारा सा संसार मिला
मतलब के कारण ही यारों बना स्वजन व्यापारी है,
वजन बढ़ा मतलब का
भीतर से इन्सान वो जैसा क्या बाहर से दिखता है
हालत ये कि सन्तानों संग जिस्म यहां पर बिकता है
अपना मतलब पूरा कर लें इसी की मारामारी है,
वजन बढ़ा मतलब का
जीवन मूल्य बचाना होगा मुल्क बचाने की खातिर
पथ के कांटे चुनने होंगे सुमन सजाने की खातिर
उस मतलब से क्या मतलब जो घर घर की बीमारी है,
वजन बढ़ा मतलब का।।

सियासी मियार की रीपोर्ट