रॉबर्ट साइमन जेएसडब्ल्यू यूएसए के सीईओ नियुक्त..

नई दिल्ली, इस्पात उत्पादक कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने बुधवार को कहा कि उसने रॉबर्ट साइमन को अमेरिकी इकाई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि साइमन अपनी नई भूमिका के तहत अमेरिका में समग्र व्यवसाय का नेतृत्व करेंगे।
जेएसडब्ल्यू यूएसए का हिस्सा बनने से पहले साइमन ओम्नीट्रैक्स सहित कई कंपनियों के साथ सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं। वह अमेरिका में इस्पात विनिर्माता संघ के चेयरमैन भी रहे हैं।
जेएसडब्ल्यू यूएसए के निदेशक पार्थ जिंदल ने साइमन का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पास इस्पात उद्योग में व्यवसायों को बेहतर बनाने और प्रबंधन का विशाल अनुभव है जो कंपनी को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal