हौथी विद्रोहियों ने ली अमेरिकी जहाज पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी…

सना, 07 मार्च यमन के सशस्त्र हौथी समूह ने बुधवार को अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी मालवाहक जहाज पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है। हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने एक बयान में यह जानकारी दी। हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी द्वारा प्रसारित बयान में सरिया ने कहा, “हमने अदन की खाड़ी में अमेरिकी ट्रू कॉन्फिडेंस जहाज पर मिसाइलों से हमला किया, इससे जहाज में आग लग गई।” उन्होंने कहा, “यह हमला जहाज के चालक दल द्वारा उसकी नौसेना के चेतावनी संदेशों को अस्वीकार करने के बाद हुआ।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal